Skip to main content

चिड़िया


दूर कहीं से आयी थी चिड़िया
आंगन महकाई थी चिड़िया
चीं चीं करके, फुदक फुदक के
फूलो पर छाई थी वो चिड़िया

पर उस चेहक में , उस केहक में,
कहीं दूर एक दर्द छिपा था,
नासूर सा मर्ज छिपा था,
देख के झट में जान गया था ,
उसको अपना मान गया था।


मैंने उसको गले लगाया
नीड़ में अपने उसे सजाया
कटे फटे घायल पंखों को
सपनो से बुनकर दिखाया

धीरे धीरे घावों को भरके
उसने पंख पसार लिए थे
जमीन अपनी को छोड़ कर
कुछ एक उड़ान मार लिए थे.

उड़ते देख अच्छा लगता था
पर कहीं ये दिल डरता था
कहीं गिरे ना, कहीं टूटे ना
सोच सोच कर में मरता था


क्यूँ?
क्यूकि,
उसको अपना मान चुका था
छोटी छोटी उन आँखो में
में ही हूँ ये जान चुका था

इसी भ्रम में इसी क्रम में
चिडि़या कुछ कुछ बड़ी हो गयी
लंगड़ाती सी चलती थी जो
तनकर पैरो पर खड़ी हो गयी

जाने उन पैरों ने क्या किया था
कद उसका कुछ bad सा gya tha
पर जैसे उसका कद था बड़ा

पर कहीं एक राज छिपा था
दिल में उसके बाज छुपा था 
सपने देखा करती जिसके
उसका वो सरताज छुपा था 

फिर एक दिन ऐसा भी आया
थी जो मेरी प्यारी चिडिया
मान लिया जिसको गुड़िया
उसने बड़ी सी अंगड़ाई ली
. . .
. .
.
शेष है ,,



Comments

Popular posts from this blog

Songs.pk's Office in Agra!!!!

Yes, guys its true..India's most popular Songs site, www.songs.pk has its office in Agra!!! Check this http://songs.pk/contact_us. html . !!! Recently, I got a mail stating that www.songs.pk is a terrorist site and all of its revenue goes to terrorist organizations (I wonder from where the sender got this news). Though I know that songs.pk is an illegal, but this terrorist thing was new one.                   Songs.pk was created on

chameleon in my office

New Client in My Office Last Sunday when i entered my office, I saw this Mr. "girgit" Resting on my table !!!.I rushed to other room to grab my camera. but when came back, this "Anolis carolinensis" ran away to the door.these days due to heavy rains many creatures can be seen near office.

KaviRaja, ab Kavita Chodo

कविराजा , कविता के मत अब कान मरोडो युहीं ऐसे उसकी तुम अब नाक का तोड़ो धंधे कुछ बात करो कुछ पैसे जोड़ो। शब्दों का जंजाल बड़ा लफड़ा होता है गर कह दो कुछ बात, बड़ा झगड़ा होता है , शेष है